
जौनपुर:नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में ईओ के कुर्सी पर बैठी रही छोटी बच्ची फोटो सोसल मीडिया पर वायरल।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में ईओ के कुर्सी पर बैठी रही छोटी बच्ची
फोटो सोसल मीडिया पर वायरल।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष के बगल में लगी ईओ की कुर्सी पर एक छोटी बच्ची के पूरी बैठक में बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। शनिवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी बैठक में नगर पंचायत की अध्यक्ष सीतामनी एवं उनके ठीक बगल की ईओ की कुर्सी पर एक छोटी सी बच्ची बैठ गई जो कि पूरे बोर्ड की बैठक में बैठी रही, ईओ शशिकांत तिवारी के लिए अलग से कुर्सी लगाई गई। इसी दौरान किसी ने फ़ोटो लेकर इसका सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगो मे यह भी चर्चा होती रही कि बोर्ड की बैठक अहम बैठक मानी जाती है और इस बैठक में छोटी बच्ची का बैठना परे से परे है।
इस बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी ने बताया कि यह छोटी बच्ची एक सभासद की थी जो जिद कर के ईओ की कुर्सी पर बैठ गयी। हालांकि आगे से ध्यान दिया जाएगा।