
जौनपुर:सई नदी में नहाते समय बालक के डुबने से हुई मौत
![]()
जौनपुर:सई नदी में नहाते समय बालक के डुबने से हुई मौत
साथ में नहा रहे साथियों ने अस्पताल ले पहुंचे, डॉक्टरो ने किया मृत्यु घोषित
बिना किसी को सूचना दिए लाश लेकर गायब ,परिवार में मचा कोहराम
सुजानगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव निवासी साढ़ा जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।अमन यादव अपने ननिहाल धनछुवा गांव थाना सुजानगंज गर्मी की छुट्टी में आया था सोमवार को अपने कुछ साथियों के साथ सई नदी के बेर्रा घाट पर नहाने आया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, और वह डूब गया शोरगुल सुनकर वहां कुछ मल्लाह आ गए और उसे नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसके साथियों ने सुजानगंज अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिना सूचना के उसके साथियों ने लास लेकर भाग गए, सूचना पर परिजन पहुंच कर लास को अपने घर उठा ले गए ।इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं होने लगी।पूछने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी नहीं है, फिर भी पता करवा रहे हैं।