
शाहगंज:पिकअप वाहन स्वामी थाने पर करवाए सत्यापन, नही तो हो सकती है परेशानी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज:पिकअप वाहन स्वामी थाने पर करवाए सत्यापन, नही तो हो सकती है परेशानी
थाना क्षेत्र में लगभग 450 वाहन होने का है अनुमान
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जनपद में बढ़ रहे पशु तशकरों के हौसलों को पस्त करने एवं शासन के ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को देखते हुए जनपद पुलिस अब एक्शन में आगयी है।
प्रतिबंधित पशुओं और मवेशियों की खरीद फरोख्त में अधिकांश पिकअप वाहन (ढाला) को प्रयोग में तशकर लेते हैं।जिससे वो अपने इस अवैध कारोबार को अंजाम देते है।अब जनपद पुलिस पूरे जनपद लगभग दस हजार रजिस्टर्ड पिकअप वाहन का सत्यापन थाने से करवाना होगा।वाहन पर पुलिस एक अलग प्रकार पेंट और हर अलग अलग थाने का कोड और नम्बरिंग होगी।जिससे वाहनों की पहचान करने में आसानी और किसी प्रकार का अपराध कारित होने आसानी से ऐसे कारोबारों में लिप्त लोगों की पहचान हो सके।इसी क्रम शनिवार को कोतवाली पुलिस दर्जनों पिकअप वाहन का सत्यापन करते हुए उसपर पेंट और कोड को अंकित किया।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया की कप्तान साहब के आदेश पर सभी पिकप वाहनों के चिन्हांकन के लिए कोड अंकित किया जा रहा है।जो पूरे जनपद में चल रहा है।
बताते चले की जनपद के चन्दवक में पशु तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी के पिकअप से चंदवक थाने में तैनात सिपाही को रौंद दियाथा। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में जलालपुर थाना क्षेत्र के चंवरी बाजार में संदिग्ध पिकअप सवारों ने पराउगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को रौंद दिया था। पुलिस कर्मियों का इलाज अभी भी चल रहा है।