
शाहगंज:दो पहिया वाहन की आमने सामने जोदार टक्कर , दो गम्भीर रूप से घायल,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज:दो पहिया वाहन की आमने सामने जोदार टक्कर , दो गम्भीर रूप से घायल,
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शनिवार को तेज रफ्तार की कहर ने दो युवकों को बुरी तरफ से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर कटघर निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार गौतम पुत्र मिठाईलाल गौतम एवं 17 वर्षीय कौशल पुत्र सूरज सुबह अपनी बाइक पर सवार को घर मे पड़े शादी का कार्ड वितरण करने जा रहे थे की रास्ते मे साराजहांगीर पट्टी पुलिया ले पास विपरीत दिशा से आरही है तेज़ रफ़्तार बाइक सवार से टक्कर आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे उक्त दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतू चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।