Take a fresh look at your lifestyle.

स्वास्थ्य शिविर में 736 मरीजों का हुआ उपचार

0 144

स्वास्थ्य शिविर में 736 मरीजों का हुआ उपचार

एक दर्जन डॉक्टरों को सीएमओ ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से किया सम्मानित।

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)
स्वास्थ्य और एयर समृद्ध जौनपुर के लिए लोकसभा प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को भारती विद्यापीठ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।जिसमें 736 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर किया।


सीएमओ ने बदलते मौसम के कारण होने वाले डेंगू, टायफाइड, मलेरिया, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया। शिविर में मौजूद डाक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर मरीजों का उपचार किया।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.विनोद कन्नौजिया, फिजीशियन हैदर अब्बास, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अबू फैसल, डॉ.मो0 सालिम, डॉ.धर्मराज पाण्डेय, डॉ.वेंकटेश श्रीवास्तव, डॉ.विकास यादव, डॉ.ऋषभ यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी डॉ. सूर्यप्रकाश यादव, डॉ.फैजान अंसारी, डॉ.अनवर आलम खान, डॉ. मो0 शमीम,डॉ0 विकास सिंह,रश्मि सेठ,डॉ0 समरीन,ने मरीजों की जांच कर उपचार किया।

प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा.अजय तिवारी, श्यामनारायण सिंह, विकास सिंह, प्राचार्य विनय सिंह, प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, राहुल यादव, मोनू श्रीवास्तव, मनीष यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम बीजेपी नेत्री कुसुम सिंह एडवोकेट की देख रेख में सम्पन्न हुआ।


इनसेट-
शिविर में योगदान देने वाले डॉक्टरों को सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से किया सम्मानित
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 धर्मराज पांडे,आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अबु फैसल,डा0 अनवर आलम खान एमडी होम्योपैथिक, डॉ0 सुधाकर चौहान,डॉ0 मो0 शमीम होम्योपैथ,डॉ समरीन,डॉ फैजान अंसारी डॉ0 रश्मि सेठ,आदि

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow