
स्कूटी साइकिल की जोरदार टक्कर छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल
स्कूटी साइकिल की जोरदार टक्कर छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में कुंडी स्कूटी और साइकिल की आमने सामने से जोरदार टकर होने से।घायल आदित्य तिवारी 18 वर्ष पिता मिंटू तिवारी घायल छात्रा संजना 20 वर्ष पिता बब्लू सरोज गोवर्धन इंटर कॉलेज 12 वीं की छात्रा है।
छात्र छात्रा दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं आदित्य टीडी कॉलेज का 11 वीं कक्षा का छात्र है।स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूटी से अपनेघर जा रहा था।की मुफ्तीगंज उदियासन जैसे पहुंचा सामने से संजना साइकिल लेकर अपने स्कूल गोवर्धन इंटर कॉलेज से वह भी घर के लिए लौट रही थी।
दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर होने के कारण जिसमें छात्र-छात्रा बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस द्वार दोनो को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर दोनो का उपचार चल रहा।