Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर उर्से शम्शी में पूर्वांचल के जिलों से आते हैं हजारों अकीदत मंद

0 38

जौनपुर उर्से शम्शी में पूर्वांचल के जिलों से आते हैं हजारों अकीदत मंद

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति,जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

जौनपुर(उत्तरशक्ति)गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आलीमे दीन हजरत मौलाना शमसुद्दीन की याद में उर्स ए शम्सी बड़े ही अकीदतके-साथ संपन्न हुआ।पहली मुहर्रम के मौके पर सोमवार को शहर में उर्से शम्शी अकीदत के साथ मनाया गया।

जिला कारागार के पीछे शेखपुर मोहल्ला स्थित काजी मोहम्मद शमसुद्दीन जाफरी की मजार पर चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गईं।मदरसा हनीफिया आलम खां से चादर लेकर अकीदतमंद शेखपुर स्थित काजी शमसुद्दीन अहमद जाफरी की मजार पर पहुंचे।

जहां जौनपुर शहर के अलावा वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, श्रावस्ती समेत आसपास के कई जिलों से हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचे।अकीदतमंदो ने मजार पर चादर पोशी की। इससे पहले मदरसा हनीफिया के हजरत मौलाना अलहाज मोहिउद्दीन अहमद हेसाम जाफरीकी तबियत अलिल होने के बाद भी कुल शरीफ़ व दुआ में शिरकत किए मौलाना उवैस रजा बिलग्रामी ने आपसी प्रेम सौहार्द का संदेश दिया।

उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि हजरत मौलाना समसुद्दीन की किताब कानून ए शरियत जो पूरी दुनिया में पढ़ाई जाती है और शादी के वक्त उस किताब को बच्चियों को दिया जाता है।ताकि वह इस्लामी तौर तरीके से अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सकें।उसके बाद हामिद रजा ने नातों का नजराना पेश किया । हजरत मौलाना मोहिउद्दीन अहमद एहशाम साहब ने अपने साहबजादे अहमद राजा जाफरी को दस्तार पहनाकर दुआ दी व गद्दीनसीनी सुपुर्द की बाद सलाम तबर्रुक का वितरण किया गया।

इस मौके पर मौलाना कुद्दुस,मौलाना शरीफुलहक,मौलाना अहमद रजा जाफरी. मौलाना इश्तियाक, जफर शेरू,मोहम्मद ताज,मौलाना कयामुद्दीन, मौलाना साबिर,मौलाना फ़ुजैल,मोहम्मद सारिक,जुहेर,शब्बी शकील मंसूरी,अतीक।शहजादे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जलालुद्दीन उसैद ने आये हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow