
खुटाहन बाजार में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत।
खुटाहन बाजार में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत।
मोबाइल बनवाने बाजार गया था।घर लौटते समय हुआ हादसा
प्रियेश गुप्ता रुद्र संवाददाता
जौनपुर (उत्तरशक्ति)खुटहन थाना क्षेत्र स्थित तिघरा चौराहे से पहले
खुटहन रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सावर युवक की मौत हो गई।
युवक घर से मोबाइल बनवाने बाजार आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मुजक्किरपुर पूर्व के भटपुरवा गांव निवासी जाहिद (32) पुत्र नजीर बाइक से मोबाइल रिपेयर करवाने के लिए गौसपुर बाजार में आया हुआ था।
कुछ अन्य काम से खुटहन बाजार होते हुए वापस घर की तरफ निकला था। रास्ते में तिघरा बाजार से 200 मीटर पहले उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जाहिद सड़क पर गिर पड़ा और उसी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।उधर मौत की खबर सुनते ही जाहिद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जाहिद के दो पुत्र भी हैं। मृतक जाहिद खाड़ी देश में नौकरी करता था और छुट्टी पर घर आया हुआ
था।