Take a fresh look at your lifestyle.

जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

0 43

जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में आगामी बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि खुले में कुर्बानी न करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें।नमाज के लिए निर्धारित स्थान पर ही नमाज अदा करें।नमाज स्थल के आस-पास बेतरतीब वाहन न खड़ा करें। साथ ही साथ अपशिष्ट पदार्थो को निर्धारित स्थल पर निस्तारित कराये।

जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। ईदगाह के समीप की सड़क को ठीक करने के निर्देश एक्सईएन जलनिगम को दिया गया। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए।

जिससे लोगो को आवागमन में कोई असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है कि जिन जगहों पर खराब पेयजल की समस्या है।वहां पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्या का निस्तारण कराये। नगर पालिका द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1533 जारी किया गया है जिसमें नगर पालिका से सम्बन्धित शहर में साफ-सफाई, सीवर, पेयजल आदि से जुड़ी समस्याओं से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार को निर्देशित किया कि सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े होने वाले पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। जिन जगहों पर सड़क अतिक्रमण की समस्याएं अधिक है वहां पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को गाड़ियों को उचित जगह खड़े करने के लिए जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि ईदगाह के पास के सुकर पालकों के साथ बैठक कर उन्हें बता दिया जाए कि नमाज के दिन सूकरो को सुकर बाड़े में ही रखें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है।अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी प्रकार की समस्या को तुरंत प्रशासन को सूचित करने के लिए कहा ताकि समय रहते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान,मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, क्षेत्राधिकारीगण,शान्ति समिति के सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow