
कार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
- कार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच- पड़ताल में जुटी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति,
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)
जलालपुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)राजकुमार बेनबंशी
जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर – थाना गद्दी वाया मार्ग पर रविवार की रात्रि में चवरी बाजार में एक कार की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चलें रविशंकर यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र राम मुर्ति यादव निवासी मझगवां खुर्द अपने मोटर साइकिल चवरी बाजार से अपने क्लीनिक पर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही।
अचानक तेज रफ्तार कार की चपेट में जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां पर डाक्टरो की टीम ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया। वहीं आपको बताते चलें कि मृतक रविशंकर यादव के पास दो मासूम बच्चे हैं।
जिनका भरण व पालन – पोषण का सहारा ही उनके पिता थे जो अपना क्लीनिक चला कर कर रहे थे।वहीं आपको बताते चलें कि रविशंकर की पत्नी सुषमा यादव व उनके माता-पिता का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।