
पत्रकार के घर हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस
पत्रकार के घर हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति जौनपुर,लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
अनुभव सिंह उत्तरशक्ति संवाददाता महाराजगंज
महराजगंज जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में बीती रात को भीषण चोरी होने से ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई। बता दे कि मुल रूप से चरियाही गांव निवासी अमर उजाला पत्रकार हुबलाल यादव के परिवार के कुछ सदस्य गांव में भी रहते थे साथ ही गद्दोपुर में भी आवास बना कर रहते थे।
किसी कारण वश अपने पैतृक निवास पर रात में चले गए तो चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस कर कमरे में पड़े गोदरेज की अलमारी बक्सा,पेटी को तोड़ कर पीतल का वर्तन,पांच हंडा,तीन परात,नई नवेली दुल्हन की महंगी साड़ी
लगभग सत्तर हजार रुपए का सामान की चोरी कर अन्य जरूरी सामान को क्षति ग्रस्त कर दिए। सुबह जब पत्रकार अपने आवास पर पहुंचे तो दरवाजा का ताला टूटा देख कर परेशान हो कर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिए।इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में लग गए।