Take a fresh look at your lifestyle.

गांव में खत्म हुआ सांड का खौफ ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया सांड

0 118

गांव में खत्म हुआ सांड का खौफ
ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया सांड

आफताब आलम संवाददाता मानीकलां (उत्तर शक्ति) 

जौनपुर(उत्तरशक्ति)विकास खण्ड सोधी शाहगंज क्षेत्र के मानी कलां क़स्बा में इन दिनों एक सांड ने बहुत आतंक मचा रखा था।सांड के हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके थे।इसका खौफ इतना था कि लोग देखते ही रास्ता बदल देते थे।
क़स्बा में सालो से एक सांड का खौफ छाया हुआ था।
आवारा सांड ने आतंक मचा रखा था।सांड के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए थे।

क़स्बा में आवारा सांड का डर इस कदर हावी था कि ग्रामीण समूह बनाकर खेतों पर जाने को मजबूर हो गए थे।
ऐसा इसलिए क्योंकि सांड किसी भी वक्त किसी पर भी हमला बोल देता था।बताया गया है कि क़स्बा में घूमने वाला ये सांड ग्रामीणों को देखकर उग्र हो जाता था।वह ग्रामीणों पर लपक पड़ता था और हमला कर देता था।इसी के चलते इस सांड ने कुछ ही दिनों में दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था इस सांड के खौफ से हालात ये थे कि गांव की गालियां सुनसान दिखाई पड़ने लगी थी।

इस सम्बंध मे जब उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के ज़िला संवाददाता डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ने ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार यादव सोधी शाहगंज से दूरभाषा पर बात की तो उन्होंने कहा जल्द से जल्द गाड़ी भेज के उसको मंगवा कर गौशाला में भेजवा दिया जायेगा।लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद किसी के सर पर जू तक नहीं रेंगी थी।जब खबर अखबार में प्रकाशित हुई तो आनन फानन में पशु संरक्षण वाहन मानी कलां गांव मे भेजवा दिया गया।

गांव के ही ग्रामीणों ने कई दिनों से प्रयास करने के बाद सोमवार की आधी रात को काफी मेहनत के बाद पकड़ने में सफल रहे।उसे गांव के ही एक ग्राउंड में बांध दिया।मंगलवार को दिन में उसे पशु संरक्षण वाहन में लादकर मुडैला गौशाला में भेजवा दिया गया।

सांड पकड़ने में मौजूद ग्रामीण मो०साबिर ,
फकरुद्दीन,राजू कुमारबौद्ध , वीरेंद्र कुमार,मो० आबिद, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद फरहान, आफताब आलम,नियाज़ अहमद,नौशाद अहमद,बिस्मिल्लाह,आदि ग्क़स्बा वासी मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow