लोकदल में शामिल हुए मिर्जा जावेद सुल्तान , जयंत चौधरी ने दिया बड़ी ज़िम्मेदारी, विरोधियों में बेचैनी
लोकदल में शामिल हुए मिर्जा जावेद सुल्तान , जयंत चौधरी ने दिया बड़ी ज़िम्मेदारी, विरोधियों में बेचैनी

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरों चीफ़
(उत्तरशक्ति )न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर पूर्वांचल की सियासत खासकर जौनपुर की राजनीति में खासा रूसुख रखने वाले बसपा नेता मिर्जा जावेद
ने आज राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता लेकर जौनपुर का सियासी तापमान बढ़ा दिया है । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अशोक यादव ने बताया की शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मिर्जा जावेद सुल्तान पुत्र मिर्जा सुल्तान रज़ा पूर्व विधायक को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई।

और आशा वक़्त किया कि जावेद सुल्तान के पार्टी में आने से राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल के जनपदों में मजबूत होगी ।

इस मौके पर जावेद सुल्तान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया।जयंत चौधरी ने कहा कि जावेद सुल्तान के पार्टी में आने से पूर्वांचल में लोकदल मजबूत होगी साथ ही रक्षा सूत्र बांधकर मिर्जा जावेद सुलतान को बधाई दिया । इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रबली यादव , अहमद हसन ( मोनू )इम्तियाज़ अहमद ,हैदर मेहंदी मौजूद रहे ।
