Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर :बैंकों को सख्त संदेश लंबित ऋण तुरंत करें स्वीकृत डीएम की अध्यक्षता में डीसीसी-डीएलआरसी बैठक, नाबार्ड की क्रेडिट प्लान बुकलेट का विमोचन

0 56

 

जौनपुर :बैंकों को सख्त संदेश लंबित ऋण तुरंत करें स्वीकृत

डीएम की अध्यक्षता में डीसीसी-डीएलआरसी बैठक, नाबार्ड की क्रेडिट प्लान बुकलेट का विमोचन

जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLRC) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नाबार्ड की पोटेंशियल लिंकेज क्रेडिट प्लान बुकलेट का विमोचन किया।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की बैंकवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न रहें। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण (डिस्बर्समेंट) की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें।

पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इसे शासन की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं है और इसमें विशेष प्रयास की आवश्यकता है। वहीं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए स्ट्रीट वेंडरों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बैंक एवं सरकार प्रायोजित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। ऋण-जमा अनुपात (CD Ratio) पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसमें वृद्धि लाने पर जोर दिया गया। विशेष रूप से यूनियन बैंक और स्टेट बैंक को अपने ऋण-जमा अनुपात में सुधार लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत सभी बैंकों की शाखाओं और एटीएम की समीक्षा के साथ-साथ बैंक मित्रों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय समावेशन सुदृढ़ीकरण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद–एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, फसल बीमा योजना, पीएम सूर्य घर योजना सहित सभी सरकार प्रायोजित योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के लिए बैंक एवं विभागीय समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कृषि ऋण वितरण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंक एवं शाखा प्रबंधक पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें। साथ ही कृषि विभाग को भी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अग्रणी जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड, वित्तीय सलाहकार रामअवध यादव, निदेशक आरसेटी कमलेश यादव, जिला समन्वयक यूनियन बैंक गौरव कुमार सहित जनपद के सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow