
शाहगंज में हाईटेंशन टावर पर दबंग का कब्जा, बिजली विभाग की चुप्पी से बढ़ा खतरा
शाहगंज में हाईटेंशन टावर पर दबंग का कब्जा, बिजली विभाग की चुप्पी से बढ़ा खतरा
विशाल सोनी शाहगंज तहसील संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। नगर के मिल्लत नगर मोहल्ले में बिजली के हाईटेंशन टावर पर दबंग भू माफिया द्वारा कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय दबंग ने हाईटेंशन टावर को अपने निर्मित मकान की बाउंड्री के भीतर शामिल कर लिया है, जिससे न केवल नियमों का उल्लंघन हुआ है बल्कि आसपास के लोगों की जान-माल पर भी खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार हाईटेंशन लाइन और टावर के आसपास निर्धारित सुरक्षा दूरी का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। इसके बावजूद संबंधित बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सके हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं, जिससे दबंग के हौसले बुलंद हैं।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाईटेंशन लाइन के नीचे आवासीय निर्माण नियमों के खिलाफ है, फिर भी प्रभाव और रसूख के बल पर कब्जा कायम रखा गया है।
क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध कब्जा हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जा सके।
इनसेट में
मामले की जानकारी नही थी अभी संज्ञान में आरहा है।मौके पर जे ई को भेज कर जांच पड़ताल की जॉयेगी।अगर अवैध तरीके से कोई काम हुआ है कार्यवाई की जॉयेगी।
अमित धर्मा एक्सईएन-विद्युत विभाग शाहगंज







