Take a fresh look at your lifestyle.

देवगांव,आजमगढ़ : तीन वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत  मामले में एक युवती गिरफ्तार

0 36

 

आजमगढ़ : तीन वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत, मामले में एक युवती गिरफ्तार

शव को कब्र से निकालकर हुए पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि, दर्ज हुआ मुकदमा

मृतक की मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई, आरोपी को घर के सामने से दबोचा

देवगांव,आजमगढ़ ( उत्तरशक्ति )। देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चेवारपुर पूरब (मुसऊपुर) में 3 वर्षीय बालक की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 दिसंबर 2025 की है, जब बालक का शव उस स्थान पर मिला था, जहां भैंसें बांधी जाती हैं। उस समय परिजनों ने भैंस के खुर लगने से मौत की आशंका जताई थी और बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफना दिया गया था। कुछ दिनों बाद मृतक की मां रिबिका पत्नी गुलाबचन्द्र ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवगांव पुलिस ने जिलाधिकारी से शव उत्खनन की अनुमति मांगी। आदेश मिलने के बाद 14 जनवरी 2026 को मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद थाना देवगांव में मु0अ0सं0 33/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रिया पुत्री राजेश निवासी ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर) को 16 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11.30 बजे उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

 

 

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow