Take a fresh look at your lifestyle.

जफराबाद पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की विक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,

0 164

 

जफराबाद पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की विक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना जफराबाद पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की विक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम प्रतिबंधित मांझा बरामद l थानाध्यक्ष जफराबाद के नेतृत्व में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रुप से प्रतिबन्धित मांझा की विक्री करने वाले 02 आरोपी साद खां पुत्र स्व0 रिजवान खाँ, निवासी शेखवाड़ा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर ,आवीद खाँ पुत्र स्व० उस्मान खां निवासी शेखवाड़ा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को छः किलो पाँच सौ ग्राम प्रतिबन्धित मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-293/25 धारा 223(बी)/285 BNS 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी-एक पीली बोरी में 197 कागज मे लपेट पर कागज से कवर किये गये प्रतिबन्धित माँझा एवम 11 माँझा लपेटे हुए चरखी कुल वजन 6kg 500g

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow