
खेतासराय,जौनपुर:कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
खेतासराय,जौनपुर: कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। कस्बे के चौधरी मार्केट के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सुबह करीब पांच बजे पास की चाय की दुकान चला रहे राजेश यादव ने कबाड़ की दुकान से उठती आग की लपटें देखीं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक को दी।
सूचना मिलते ही कबाड़ दुकान के मालिक फाजिल पुत्र मरहूम समीम, निवासी जोगियाना, मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इनमें एक खुदौली, दो जौनपुर और एक बदलापुर से पहुंची।
दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि अनुमानित नुकसान करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है।
मौके पर 17 से 18 दमकलकर्मी तैनात रहे, जबकि स्थानीय पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए रही। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बड़ी क्षति से बचा लिया।








