
जौनपुर की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता
जौनपुर की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता
पांच लाख रुपये की भारी धनराशि को साइबर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कराया होल्ड
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा फ्रॉड का शिकार हुए शिकायतकर्ता के ₹5,00,000/- रूपये को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया।
आयुष कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में जौनपुर की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के माध्यम से ठगी गई ₹5,00,000/- रूपये (पांच लाख रुपये) की भारी धनराशि को साइबर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए न केवल होल्ड कराया, बल्कि विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदक को वापस भी दिलाया।
घटना का विवरण
आवेदक सुजीत कुमार मौर्या निवासी कुरनी, थाना सुजानगंज, जौनपुर के साथ अज्ञात साइबर ठगों द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए बड़ी धनराशि का फ्रॉड किया गया था। पीड़ित द्वारा तत्काल साइबर क्राइम थाना पर इसकी सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना महेश पाल सिंह व साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने तत्काल तकनीकी कार्यवाही शुरू की। टीम द्वारा त्वरित कदम उठाते हुए ठगी गई धनराशि ₹5,00,000/- को विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज/होल्ड करा दिया गया।
न्यायालय के आदेश से धन की वापसी
साइबर थाना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय, जौनपुर में प्रभावी पैरवी की गई। जिसके परिणाम स्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा होल्ड कराई गई उक्त समस्त धनराशि को अवमुक्त(Release) कर आवेदक के खाते में वापस करने का आदेश पारित किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश को सम्बंधित बैंको को मेल कर उनसे वार्ता की गयी और शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड हुए कुल 05 लाख रुपये वापस कराया गया, रुपये वापस पाने के बाद आवेदक ने जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
पुलिस की आमजन से अपील
साइबर पुलिस जौनपुर आमजन से अपील करती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अज्ञात ऐप या वेबसाइट पर निवेश न करें। यदि आप किसी साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। समय पर दी गई सूचना से धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है।








