Take a fresh look at your lifestyle.

मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का सम्मान समारोह सम्पन्न।

0 112

 

 

 

 

मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का सम्मान समारोह सम्पन्न।

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में बहुप्रतीक्षित वार्षिक महोत्सव 2025 अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ सफलता पूर्वक 6 दिसम्बर, 2025 को सम्पन्न हुआ।

महोत्सव के दौरान आयोजित विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज कराई। समारोह के उपरांत दिनांक 9 दिसम्बर, 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल ने उत्कृट प्रदर्शन करने वाले छात्रों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी एवं स्पोर्ट कमेटी के सभी परिश्रमी सदस्यों तथा समारोह के नोडल अधिकारी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस महोत्सव ने छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना को नए रूप में स्थापित किया हैं आयोजन समिति एवं सभी सहयोगी सदस्यों ने जिस समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की नोडल डॉ पूजा पाठक, स्पोर्ट कमेटी के नोडल डॉ .आदर्श यादव, प्रवाह 2025 के नोडल डॉ मुदित चौहान द्वारा सम्मान समारोह पर सभी अतिथियों, समितियों, सहभागियों एवं समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस वर्ष के वार्षिक महोत्सव का सफल आयोजन वेंकटेश ग्रुप के हीरो, हुंडई तथा कल्याण ज्वेलर्स के उदार सहयोग से सम्भव हो पाया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर्स का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उनके सहयोग ने इस महोत्सव को और भव्य, सुव्यवस्थित तथा यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ किया गया। अंत में महाविद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं, भागीदारी करने वाले छात्रों तथा सहयोगी संस्थाओं को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक व्यापक एवं समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रो० आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश कुमार सरोज, प्रवाह 2025 नोडल- डा० मुदित चौहान एवं डा० पूजा पाठक, स्पोर्ट नोडल-डा० आदर्श यादव, डा० विनोद कुमार, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० चन्द्रभान, डा० आशुतोष सिंह,डा० नवीन सिंह, डा० संजीव यादव, डा० पंकज एवं एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow