Take a fresh look at your lifestyle.

संविधान दिवस पर प्रशिक्षु आरक्षियों ने ली शपथ कानून-व्यवस्था व मानवाधिकारों की रक्षा ही पुलिस की असली पहचान – एसपी डॉ. कौस्तुभ

0 54

 

 

संविधान दिवस पर प्रशिक्षु आरक्षियों ने ली शपथ

कानून-व्यवस्था व मानवाधिकारों की रक्षा ही पुलिस की असली पहचान – एसपी डॉ. कौस्तुभ

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जनपद जौनपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने प्रशिक्षु आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई

कार्यक्रम के दौरान एसपी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता संविधान की नींव हैं, और पुलिस कर्मियों का पहला दायित्व इन मूल्यों की रक्षा करना है। उन्होंने पुलिस सेवा में अनुशासन, ईमानदारी, निष्पक्षता और मानवाधिकारों के सम्मान को सबसे ऊपर बताते हुए कहा कि प्रत्येक आरक्षी को जन-सेवा की भावना के साथ सदैव तत्पर रहना चाहिए

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रशिक्षुओं को यह भी समझाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और हर परिस्थिति में देशहित को प्राथमिकता देना ही पुलिस बल की असली पहचान है।

कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने भी प्रशिक्षु आरक्षियों को उनके दायित्वों और पुलिस सेवा की गरिमा से अवगत कराया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं संवैधानिक आदर्शों के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow