Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है प्रदेश सरकार, गिरीश यादव

0 73

 

जौनपुर: शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है प्रदेश सरकार, गिरीश यादव

शिक्षा की अलग जगाने वाले रिटायर्ड जज रामप्रसाद व द्वारिका प्रसाद की प्रतिमा का किया अनावरण

खेतासराय, जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जिले के इस अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलग जगाने वाले उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज स्वर्गीय आरपी यादव ने अपने दादा द्वारिका प्रसाद यादव की प्रेरणा से शिक्षा की जो अलख जगाई वह आज पूरे जिले के लिए मिसाल बन गई है।

इस गांव से निकले एक दर्जन न्यायाधीश के रूप में बेटे बेटियां प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं।

वह रविवार को द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आठ जून 1985 को इस विद्यालय की स्थापना किया। जहां से निकले तमाम बच्चे आज देश दुनिया और विश्व स्तर पर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे। इस विद्यालय परिवार को भरोसा दिया कि विद्यालय के हित मे जो भी जरूरत होगी हम हमेशा खड़े रहेंगे।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव समारोह के पहले द्वारिका प्रसाद और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज आर पी यादव की प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लोक अदालत जौनपुर के न्यायाधीश प्रशांत कुमार ने भी उपस्थित जनों को संबंधित किया।

इसके पहले मऊ के अपर जिलाजज जनार्दन प्रसाद यादव ने विद्यालय के बारे में विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में

इस विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च प्रगति पर ले जाया गया।

अपर जिलाजज मऊ जनार्दन प्रसाद यादव व उनके पुत्र अंशुमान यादव सिविल जज चित्रकूट व रिटायर्ड अपर जज हरीश कुमार यादव ने उपस्थित राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह बुके और सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम भेंटकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता तेजमणि यादव

व संचालन समाजसेवी राजदेव यादव ने किया।

समारोह में सरदार जसविंदर सिंह, प्रशांत कान्हा एडवोकेट उच्चतम न्यायालय, कार्यक्रम के अंत में रिटायर्ड जज हरीश कुमार यादव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर चंदौली जनपद धानापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह, शंभू प्रजापति प्रवक्ता,

नंदलाल यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव बड़े, पूर्व पेशकार शिवकुमार यादव, संजय सिंह एडवोकेट वाराणसी, हरीनाथ यादव एडवोकेट, राजेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम यादव एडवोकेट हाईकोर्ट, ब्रह्मदित्य यादव, श्याम कन्हैया यादव एडवोकेट, सूबेदार यादव, डॉ लाल बहादुर यादव, उमाशंकर यादव, प्रधानाचार्य अशोक यादव अन्य रहे।

 

कई न्यायाधीश समेत बेटियों का हुआ सम्मान

जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने

इस समारोह में कई न्यायाधीश समेत विद्यालय की बेटियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया । जिनमें

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के अपर जिला जज प्रशांत सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मऊ रमेश चंद्र राय, अपर शासकीय अधिवक्ता सिविल कोर्ट लखनऊ के सुरेश चंद यादव, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, प्राचार्य ऋषिकेश यादव,

रमेश चंद्र राय, कोऑपरेटिव के अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषिकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ मार्टिनगंज ब्लॉक के उपाध्यक्ष शिक्षक नेता

राजेंद्र यादव, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य मुख्य रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजदेव यादव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

विद्यालय की प्रतिभाशाली विभिन्न क्षेत्रों में टॉपर रही 42 बेटियों को राज्यमंत्री ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री ने समारोह में 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow