
वाराणसी:स्कूल से गंगा नहाने गए 3 दोस्त के डूबने से गई जान, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी:स्कूल से गंगा नहाने गए 3 दोस्त के डूबने से गई जान, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी (उत्तरशक्ति) l जनपद में गुरुवार को रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव के पास स्कूल से गंगा नहाने गए तीन किशोर डूब गए। एक साथी किसी तरह से बाहर निकल आया लेकिन दो अन्य स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। वे मदद के लिए छटपटाते रहे और हाथ बाहर करके बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन तेज प्रवाह में उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। काफी देर बाद जब गोताखोर और आसपास के मल्लाह कूदे और पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया तब तक दोनों पानी के अंदर समा चुके थे। दोनों ने दम तोड़ दिया था। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर गंगा में डूबे दोनों स्कूली छात्रों को बरामद कर लिया। गंगा नदी में नहाने के दौरान बच्चों के डूबने सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण भी गंगा किनारे पहुंच गए। शव निकलते ही परिजन बिलखने लगे और शव से लिपटकर रोते रहे। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। चंदौली के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) गुरुवार की दोपहर दोनों छात्र स्कूल से पढ़ाई करने के बाद पड़ाव स्थित किसी स्थान पर अपना बैग रखकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गए थे। नहाने के दौरान गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर अमान रजा और मोहम्मद इसराइल नदी की तेजधार में बह गए। दोनों को डूबता देख उनका तीसरा साथी मोहम्मद आतिफ शोर मचाने लगा। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ को दिए जाने के बाद कवायद शुरू हुई।
पुलिस और एनडीआरएफ ने सर्च मोहम्मद इस्माइल (17) और अमान (17) का शव कुछ दूरी पर गंगा से बरामद किया। लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए परिजनों को बुलाया। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है








