
जौनपुर: मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट में एक घायल
जौनपुर: मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट में एक घायल
जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करोड़ों की जमीन को लेकर दो पक्षों में तीखा विवाद और मारपीट हो गई। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रेनूका यादव, जो अपने पिता की इकलौती पुत्री हैं, ने आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव ने उनके पिता को दवा दिलाने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय लाकर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की। इसी दौरान रेनूका यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंच गई और रजिस्ट्री का विरोध करने लगीं।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इससे पहले ही रामफेर यादव को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और कामकाज कुछ समय के लिए ठप हो गया।







