
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति) l ट्रक और चार पहिया वाहन में सीधी भिड़ंत, मासूम एवं महिला सहित पांच घायल
शाहगंज: ट्रक और चार पहिया वाहन में सीधी भिड़ंत, मासूम एवं महिला सहित पांच घायल
दो की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
विशाल सोनी संवाददाता शाहगंज
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति) l चार वाहन और ट्रक की ट्रक की सीधी भिड़ंत में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जबकि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अवनीश कुमार पांडेय पुत्र प्रेम प्रकाश पांडेय अपनी पत्नी 26 वर्षीय पूजा पांडेय 11 वर्षीय बेटे दिव्यांश एवं 5 वर्षीय देवांश अपने एक रिश्तेदार सत्यम शुक्ला पुत्र गुड्डू शुक्ला निवासी चक्र बर्धनी माहुल जनपद आज़मगढ़ के साथ एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर बुधवार की देर शाम शाहगंज खरीददारी करने आये थे।रात्रि करीब नौ बजे ख़रीद दारी करके सब वापस घर अपने घर जा रहे थे की रास्ते मे आज़मगढ़ रोड स्थित काशीराम शहरी आवास कालोनी के पास खड़ी एक ट्रक को उसका ड्राइवर अचानक मोड़ने लगा तभी उक्त वाहन आकर सीधी टकरा गई।जिससे चार पहिया वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी।और उसमें बैठे पांचों सवार घायल हो गए।
आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां सत्यम शुक्ला का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाके हेतू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जबकि दो मासूम और महिला और उसका पति का इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जॉच पड़ताल शुरू की।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।जबकि पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया।मगर तब तक ट्रक बहुत दूर निकल चुका था।






