
मानीकलां,जौनपुर:ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की हुई दर्द नाक मृत्यु
मानीकलां,जौनपुर:ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की हुई दर्द नाक मृत्यु
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बैचलर आफ फार्मेसी का छात्र था मृतक युवक
आफताब आलम
मानीकलां ,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l खेतासराय थाना क्षेत्र में मानीकलां हॉल्ट गेट संख्या 52 सी पर रविवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मानीकलां निवासी 22 वर्षीय शनि पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है।शनि राधा वल्लभ ग्रुप इंस्टीट्यूट, इमामपुर, खुटहन, जौनपुर से बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा) के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता छोटेलाल रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं, जबकि मां चकला देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, शनि रोज की तरह रेलवे लाइन के पास शौच के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने कान में ईयरफोन लगा रखा था, जिसके कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और हादसे का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक छा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।








