Take a fresh look at your lifestyle.

खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। 55; वर्षीया सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन

0 118

 

खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। 55; वर्षीया सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन

खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। क़स्बा निवासी सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मधुमेह से भी पीड़ित थे। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ले गए थे। सिराजुद्दीन सिद्दीकी सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रतापगढ़ के पूर्व सपा सांसद सीएन सिंह के काफी करीबी थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें शासन स्तर से सुरक्षा गार्ड भी मिला था।

वह नगर पंचायत खेतासराय में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती रेशमा को निर्दलीय चुनाव लड़ाया था।
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमिक जामई, सपा जिलध्यक्ष राकेश मौर्य, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद आजम खां, समेत भारी संख्या में पार्टी नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर सैकड़ों नागरिकों और सपा नेताओं ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
जब अखिलेश ने भारी सभा मे सिराज के नाम लेकर सबको चौकाया
खेतासराय, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ में पार्टी के बड़े पदाधिकारी रहे है सिराज सिद्दीकी। समाजवादी पार्टी सभी बड़े कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति रही। जनपद में कई बार भरी सभा मे उनका नाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिया। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खलबली मच जाती थी। सपा सुप्रीमों के बेहद खास रहे, यही कारण रहा कि राजधानी लखनऊ से लेकर जनपद भर के पार्टी कार्यक्रमो में उनकी भागीदारी रही। बेहद मिलनसार होने के चलते सभी के प्रिय थे। सपा कार्यकर्ता अशोक यादव बताते है कि वह पार्टी के वफादार सिपाही थे। उनके घर पर अखिलेश यादव आ चुके है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow