
जौनपुर में पत्नी करती थी प्रताड़ित तो युवक ने लगाई फांसी
जौनपुर में पत्नी करती थी प्रताड़ित तो युवक ने लगाई फांसी
चंदवक, जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l चंदवक घाट के बगल में स्थित मरी माई के बगीचे में बुधवार भोर में साड़ी के सहारे बास के बीम से युवक की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दौड़ लगाने गए युवकों व आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने उसकी पहचान रामजीत नाविक के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र उर्फ गोलू के रूप में की। मृतक की मां लालदेई ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ससुराल पक्ष व गोलू की पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की
चंदवक घाट निवासी रामजीत नाविक के पुत्र धर्मेंद्र उर्फ गोलू नाविक का विवाह दो वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर निवासी सावरचंद की पुत्री प्रीति से हुई थी। शादी के बाद से ही वैवाहिक संबंध अच्छा नहीं चल रहा था। मृतक के मां लालदेई का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी से मिलकर प्रताड़ित करते रहते थे। मंगलवार रात में भी पत्नी से झगड़ा हुआ।इसके बाद वह घर से निकल गया। मरी माई के बगीचे में भोर में बास से बने बीम से साड़ी के फंदे से लटकती लाश दौड़ लगाने गए युवकों ने भोर में देखा तो शोर मचाया।आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस पहुंची तो युवक की पहचान हुई। उसके कमर में बंधी मोबाइल मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। मृतक की मां लालदेई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में प्रताड़ित करने के आरोप की जांच की जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मोबाइल की जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होंगी।












