Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: तेज रफ्तार बना जानलेवा — सड़क हादसे में ऑटो पलटने से एक की दर्दनाक मौत, कई घायल

0 87

 

जौनपुर: तेज रफ्तार बना जानलेवा — सड़क हादसे में ऑटो पलटने से एक की दर्दनाक मौत, कई घायल

संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा

बरसठी ,जौनपुर (उत्तर शक्ति) lथाना बरसठी क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बसहरा की छात्राएं और उनके अभिभावक घायल हो गए। बताया गया कि विद्यालय से दिवाली की छुट्टी के बाद घर लौटते समय एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक पलट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। साथ ही दो छात्राओं को भी चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बरसठी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लगभग 50 मीटर दूर अचानकनगर–निगोह मार्ग पर हुआ। करीब दर्जनभर छात्राएं और चार अभिभावक एक ही ऑटो में सवार होकर मियाचक से निगोह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया।

सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने ऑटो चालक दीपक मोदनवाल निवासी मियाचक, हंसिया को हिरासत में लेकर वाहन कब्जे में ले लिया है।

इलाज के दौरान शीला (40) पत्नी छोटू निवासी आमापुर, निगोह की मौत हो गई। घायलों में सीमा (38) पत्नी रविशंकर निवासी गहली और बिंदु (27) पत्नी पप्पू निवासी गहली शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल छात्राओं में अंशी (7) पुत्री पप्पू सरोज और प्रिंसी (11) पुत्री नंदलाल, दोनों निवासी गहली, शामिल हैं।

अन्य छात्राओं में अफसरी पत्नी पिंटू निवासी राजापुर परियत तथा उनकी बेटियां आदिवा और आलिया (कक्षा 8), सायरी पुत्री रुस्तम (कक्षा 7), अंकिता पुत्री शिवप्रकाश (कक्षा 6), अर्पिता पुत्री शिवप्रकाश (कक्षा 6), अर्पिता पुत्री आशीष (कक्षा 6) और सोनाक्षी पुत्री रविशंकर (कक्षा 6) भी सवार थीं।

बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऑटो चालक दीपक मोदनवाल के नशे में होने की पुष्टि हुई है। चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow