Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज, जौनपुर:दूसरी बीबी की मौत का सदमा सह नहीं सका पति, फांसी लगाकर दी जान

0 45

 

शाहगंज, जौनपुर:दूसरी बीबी की मौत का सदमा सह नहीं सका पति, फांसी लगाकर दी जान

कमरे में दम्पति की लाश मिलने पर फैली सनसनी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

शाहगंज ,जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे दम्पति की मंगलवार शाम लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। दूसरी बीबी की मौत का सदमा सहन नहीं करने पर पति ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना के सलाउद्दीनपुर गांव निवासी रामनरेश राम (40) क्षेत्र के अरसिया बाजार में एक हलवाई के मकान में दूसरी बीबी मीनू गौतम (35) के साथ रह रहा था। जबकि पहली बीबी पुष्पा अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ गांव में पति के घर रहती हैं। मृत युवक दो साल पहले बगल गांव से मीनू को भगाकर दूसरी शादी कर ली थी। इसी बीच उसकी दूसरी बीबी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया और उपचार के नाम पर क्षेत्र के अरसिया बाजार स्थित उक्त मकान में रहने लगा। तीन दिन पूर्व उसकी मौत हो गई। दूसरी बीबी के चले जाने का सदमा उसे ऐसा लगा कि उसने अपने बहनोई को मौत की खबर बताने के बाद मोबाईल पर संपर्क रखना बंद कर दिया।

खोजते हुए उसका बहनोई मंगलवार शाम उक्त मकान पर पहुंचा। अंदर से दुर्गंध आती देख उसने पुलिस को सूचना दी। जहां मृत पड़ी हुई बीबी के बगल में युवक भी फांसी पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि उसने परिवार के लोगों से भी अपने जीवन लीला को समाप्त कर लेने की बात कही थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दूसरी बीबी के चले जाने के गम में उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस दोनों लाशों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी की मौत के गम में पति द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात सामने आई है। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow