
जौनपुर में अज्ञात स्कूल वैन के टक्कर से वृद्ध की मौत
जौनपुर में अज्ञात स्कूल वैन के टक्कर से वृद्ध की मौत
सुजानगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l सुजानगंज बेलवार मार्ग पर स्थित शांति नगर बाजार में एक अज्ञात वाहन के टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय राज मिश्रा उम्र 70 वर्ष निवासी देवापुर रमदेइया ,शांति नगर सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए थे। शांति नगर तिराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाई। जहां देखते ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही परिजन भी आ गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अज्ञात विद्यालय वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।