
मानीकलां : ग्रामीण हुए परेशान: मानीकलां व आसपास के गांवों में जिओ के नेटवर्क में आई बांधा
मानीकलां :ग्रामीण हुए परेशान: मानीकलां व आसपास के गांवों में जिओ के नेटवर्क में आई बांधा
आफताब आलम कि रिपोर्ट
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मानीकलां में लगभग दस दिन से जिओ सिम का नेटवर्क फेल होने से आने जाने वाली कॉल इंटरनेट सेवा फेल होने से जिओ कम्पनी उपभोक्ताओं को काफी कठिनाईया उठानी पड़ रही है जिओ कंपनी को अपने उपभोक्ताओं को परवाह नहीं है इसी लिए कहा गया है किजब प्राइवेट कंपनी होगी तब इसी 3तरह की मनमानी करती रहेगी पहले फ्री की आदत जिओ कम्पनी ने दिलाई फिर तीस दिन का जो माह होता था अब उसे 28 दिन का माह बना दिया फिर मौका मिलते ही रिचार्ज का दाम बढ़ा दिया किसी को बात करना होता है तो कई बार सोचना पड़ता है जिस किसी को भी काल या इंटरनेट से बात करना होता है नहीं हो पाती है यही हाल आसपास के ग्राम सभाओं की है मानीकलां,मानी खुर्द, ग्यासपुर नोनारी, सोंगर, लखमापुर ,सलारपुर, मवई, भुडकुडहां, आदि गांवों की है।