
जौनपुर : मुतवल्लियों को उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ संपत्तियों की डिजिटल एंट्री का प्रशिक्षण सम्पन्न
जौनपुर : मुतवल्लियों को उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ संपत्तियों की डिजिटल एंट्री का प्रशिक्षण सम्पन्न
पांच दिसम्बर तक अपलोड न करने पर कानूनी कार्यवाई: रिज़वानुल हक़
जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l ज़िले के तंदूरी दरबार बैंकवेट हाल में शुक्रवार को वक़्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ सरवर ने तिलावत ए क़ुरआन से किया एवं नात ए नबी का नज़राना शायर अज़ीम जौनपुरी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ज़िला कॉर्डिनेटर व शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी शोएब खाँ की अध्यक्षता में मुतवल्लियों को डिजिटल अपलोड प्रक्रिया का प्रशिक्षण टेक्निकल एक्सपर्ट सरताज खान एवं ख़ालिद खान द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि हाजी रिज़वानुल हक़ पूर्व चेयरमैन मदरसा बोर्ड एवं वक़्फ़ बोर्ड के वरिष्ठ अधिवक्ता ने उपस्थित मुतवल्लियों को बताया कि उन्हें अपनी वक़्फ़ संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इसके लिये खसरा खतौनी सहित मुतवल्ली सर्टिफिकेट,आधार कार्ड,मोबाइल नम्बर,ईमेल आईडी सहित अन्य जरूरी दस्तावेज़ साथ रखना आवश्यक है।प्रशिक्षकों ने मुतावल्लियों को यह भी बताया कि सरकार ने वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए या पहल शुरू की है उन्होंने स्पष्ट किया के 5 दिसंबर 2025 तक अपलोड करना अनिवार्य है और समय सीमा के बाद अपलोड ना करने पर जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी कार्यक्रम संचालन मोहम्मद आरिफ़ खान ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद,फ़ैज़ एडवोकेट, नियाज़ ताहिर शेखू,मछली शहर कोऑर्डिनेटर इरशाद खान,नफीस अहमद,आंबेडकर नगर मुतवल्ली मुदस्सिर फारूकी,शाहगंज मदरसा मुतवल्ली अब्दुल्ला कासमी,जौनपुर यतीमखाना मिर्ज़ा यावर बेग़ मुतवल्ली मोहम्मद अली,हाजी मुन्ना मुतवल्ली वक़्फ़ कब्रिस्तान,शाहनवाज अंसारी, हाफिज मुमताज़ मुतवल्ली खानकाह रशीदिया, मोनू खान,सेराज मुगल,मुस्तफा जकरिया,ज़फ़र शोएब खान,हाजी इमरान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।