
अफगानिस्तान में तालिबान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का पहला भारत दौरा है
अफगानिस्तान में तालिबान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का पहला भारत दौरा है , 6 दिनों के लिए आए भरत
विदेशमंत्री एस जयशंकर से हुई और कई ज़रूरी मुद्दों पर बात हुई ।
नई दिल्ली (उत्तरशक्ति ) l ये भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ऐतिहासिक छड़ हैं । अफगानिस्तान में तालिबान गवर्नमेंट के सत्ता संभालने के चार साल बाद ये वहां के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का पहला भारत दौरा है ।
वो 6 दिनों के लिए भरत आए हैं और दारुल उलूम देवबंद और आगरा का ताजमहल देखने भी जाएंगे ।
आज उनकी मुलाकात हमारे विदेशमंत्री एस जयशंकर
से हुई और कई ज़रूरी मुद्दों पर बात हुई ।
अमीर खान मुत्तकी ने मुलाकात के बाद रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा , हमारे संबंध धीरे , धीरे बहाल हो रहे हैं और भारत भी जल्द ही अफगानिस्तान में अपना डिप्लोमेटिक मिशन भेजेगा । कारोबारी समझौते पर बात हुई है । हम चाहते हैं कि वाघा बॉर्डर से दोनों मुल्कों के माल की आवाजाही हो ताकि खर्च कम गिरे , समान सस्ता हो । मरीजों के लिए , स्टूडेंट्स के लिए , खिलाड़ियों के लिए वीज़ा जारी हो । दोनों मुल्कों के बीच आवागमन हो । व्यापार हो और हमारी तकनीकी मदद हो । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , हम देवबंद इस लिए जा रहे हैं की हमारे उलेमा के यहां से पुराने रिश्ते हैं और हम उस्तादों से मिलेंगे , छात्रों से मिलेंगे , नमाज़ अदा करेंगे और तालीमी रिश्तों पर बात करेंगे । दोनों मुल्कों के विदेशमंत्रियों के बीच बहुत ही खुशगवार बात चीत हुई , जो ये ज़ाहिर करती है दोनों देशों के संबंध मज़बूत होने वाले हैं और भारत को भी वहां कई प्रोजेक्ट पर काम करने का , भागीदारी का मौका मिलेगा । अब भगवाधारी नफरती चिंतुओं से पूछा जाना चाहिए की उनका क्या विचार है इस मुलाकात पर