
जौनपुर : बिजली कनेक्शन के लिए किसान का धरना
जौनपुर : बिजली कनेक्शन के लिए किसान का धरना,
जेई पर लापरवाही का आरोप — चेतावनी दी अनिश्चितकालीन आंदोलन
बरसठी क्षेत्र के दाऊदपुर कोटिया गांव का है पूरा मामला
संवाददाता -दिनेश विश्वकर्मा
बरसठी ,जौनपुर (उत्तर शक्ति) l बिजली कनेक्शन के लिए किसान का धरना, जेई पर लापरवाही का आरोप — चेतावनी दी अनिश्चितकालीन आंदोलन की बरसठी क्षेत्र के दाऊदपुर कोटिया गांव निवासी किसान संजय कुमार सरोज पिछले तीन दिनों से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गोपालपुर पर धरने पर बैठे रहे। किसान का आरोप है कि कृषि नलकूप कनेक्शन के लिए ₹26,628 की राशि जमा करने के बावजूद उन्हें अब तक बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी है। संजय का कहना है कि उन्होंने सरकारी नियमों के अनुसार पूरी रकम जमा कर दी है, फिर भी जेई विवेक कुमार गेट पास जारी नहीं कर रहे हैं। उनके अनुसार, जब तक गेट पास जारी नहीं होगा, तब तक लाइन विभाग द्वारा तार और पोल लगाने का कार्य नहीं हो सकेगा उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन से उपकेंद्र पर धरना देने के बावजूद कोई अधिकारी उनकी सुनवाई के लिए नहीं आया। किसान संजय सरोज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया और गेट पास जारी नहीं हुआ, तो वे एसडीओ तथा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने को बाध्य होंगे।
इस संबंध में जेई विवेक कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि समस्या का एक-दो दिन में समाधान कर दिया जाएगा और गेट पास जारी कर बिजली सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर फिलहाल संजय अपने घर लौट गए हैं, लेकिन उनकी नाराजगी और आंदोलन की चेतावनी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।