
जौनपुर: हैदरपुर में बवाल: मेडिकल स्टोर संचालक की सुई से 8 साल के बच्चे की मौत,
जौनपुर: हैदरपुर में बवाल: मेडिकल स्टोर संचालक की सुई से 8 साल के बच्चे की मौत,
तेजीबाजार , जौनपुर( उत्तरशक्त)l तेजीबाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगाई गई सुई से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव का पुत्र युग यादव (8 वर्ष) पेट दर्द की शिकायत पर गुरुवार शाम लगभग 6 बजे देवी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। वहां स्टोर संचालक ने उसे एक सुई लगा दी। परिजनों के मुताबिक, सुई लगने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गईl
घटना की सूचना मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा मार्ग जाम कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। हालात बिगड़ते देख बक्शा, बदलापुर, सिकरारा समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई।
सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी पाकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।