
जौनपुर : बाइक सवारों ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच लोग घायल
जौनपुर : बाइक सवारों ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच लोग घायल
खबर लगते ही परिजनों में मचा कोहराम
सिकरारा, जौनपुर( उत्तरशक्ति )। थाना क्षेत्र के जौनपुर–प्रयागराज हाईवे पर बीती रात लगभग 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक सहित सभी घायल समाधगंज कूरनी में चल रही रामलीला देखने जा रहे थे। तभी मछलीशहर की ओर से आ रही एक बाइक, जिस पर तीन युवक सवार थे, ने तेज गति में नियंत्रण खो दिया और पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। घटना में पूजा (18), रूबी (19), प्रीति (19), खुशी (15) और सोना (40) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की और बाइक सवारों को पकड़ लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकरारा उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मछलीशहर भेजवाया। वहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा प्रजापति (18) को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता दयाशंकर प्रजापति ने बताया कि बाइक सवार अत्यधिक तेज गति से आ रहे थे और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बेटी की जान ले ली। इस संबंध में उन्होंने थाने पर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया और बाइक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतका के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।