
खेतासराय , जौनपुर( उत्तरशक्ति ) l समिति को मिला मानीकला ग्राम पंचायत के संचालन का अधिकार
खेतासराय , जौनपुर( उत्तरशक्ति ) l समिति को मिला मानीकला ग्राम पंचायत के संचालन का अधिकार
खेतासराय , जौनपुर( उत्तरशक्ति ) l शाहगंज सोंधी विकास खंड के मानीकला ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में रुकावट न आए, इसके लिए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में अनवारुद्दीन को अध्यक्ष जबकि अजीत कुमार व चंचल देवी को सदस्य नामित किया गया है। यह समिति ग्राम पंचायत के समस्त प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों का संचालन करेगी।
गांव निवासी फातेह आलम ने ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद पर शासनादेशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अंतिम जांच पूरी होने तक प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है।
डीएम ने बीडीओ सोंधी से ग्राम पंचायत के सदस्यों का विवरण मांगा था, जिसके आधार पर त्रिस्तरीय समिति गठित की गई। समिति का नेतृत्व अनवारुद्दीन करेंगे, जबकि अजीत कुमार और चंचल देवी इसमें सदस्य के रूप में रहेंगे।
एडीओ पंचायत संजय यादव ने बताया कि समिति के तीनों सदस्यों का सत्यापन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायत का संचालन यही समिति करेगी और उन्हें वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं।
अधिकारों के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में गतिरोध की आशंका थी, लेकिन समिति गठित होने से अब कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पंचायत के कार्य प्रभावित नहीं होंगे और योजनाएं समय पर पूरी होंगी।