Take a fresh look at your lifestyle.

रेणुकोट , सोनभद्र ( उत्तरशक्ति ) l राजकीय मेडिकल कॉलेज, सोनभद्र में एम०बी०बी०एस० में  सेण्ट ए० वी० आर. पब्लिक स्कूल की छात्रा तनिष्का कुमारी का हुआ दाखिला 

0 29

 

रेणुकोट , सोनभद्र ( उत्तरशक्ति ) l राजकीय मेडिकल कॉलेज, सोनभद्र में एम०बी०बी०एस० में 
सेण्ट ए० वी० आर. पब्लिक स्कूल की छात्रा तनिष्का कुमारी का हुआ दाखिला 
रेणुकोट , सोनभद्र ( उत्तरशक्ति ) l सेण्ट ए० वी० आर .पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा तनिष्का कुमारी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। तनिष्का के पिता मदन लाल स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि तनिष्का मेहनती, शांत स्वभाव की तथा नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने वाली छात्रा रही है। उसने प्रारंभ से ही एम०बी०बी०एस० करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। विद्यालय के अतिरिक्त वह प्रतिदिन कम से कम आठ घंटे नियमित अध्ययन करती थी तथा रटने के बजाय विषयों की गहराई से समझ विकसित करने पर अधिक ध्यान देती थी। तनिष्का की इस उल्लेखनीय सफलता से विद्यालय परिवार में अत्यंत हर्ष और गर्व की लहर है। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगण ने तनिष्का कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow