Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर ( उत्तरशक्ति) ।जगदीशपुर में ऊपरी रेल सेतु फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शुभारंभ

0 54

जौनपुर ( उत्तरशक्ति) ।जगदीशपुर में ऊपरी रेल सेतु फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शुभारंभ

जौनपुर ( उत्तरशक्ति) । नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बहुप्रतीक्षित ऊपरी रेल सेतु (फ्लाईओवर) निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को भूमि पूजन के साथ हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश  गिरीशचंद्र यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर किया। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि यह फ्लाईओवर जनपद की वर्षों पुरानी जाम की समस्या का स्थायी समाधान सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि परियोजना को दो वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि प्रयास रहे कि पुल निर्धारित समय से पहले ही बनकर तैयार हो जाए। यह फ्लाईओवर जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग (किमी 826/3-4) पर सीआरआईएफ (Central Road and Infrastructure Fund) योजना के तहत निर्मित किया जाएगा। सेतु की कुल लंबाई 765.05 मीटर होगी, जिसमें रेल पोर्शन 76.10 मीटर का निर्माण होगा। परियोजना की स्वीकृत लागत ₹10,889.13 लाख एवं प्राप्त आवंटन ₹7,895.20 लाख है। निर्माण कार्य जनवरी 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सेतु का ढलान वाराणसी की ओर जगदीशपुर प्राइमरी स्कूल और जौनपुर की दिशा में उद्योग कार्यालय मतापुर लाइन बाजार तक रहेगा। इसके बन जाने से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या से राहत, यातायात व्यवस्था में सुधार और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मंत्री जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रतिनिधि अजय सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow