
जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l मुख्यमंत्री आवास योजना चार साल में हुआ धाराशाही, पिता और दो माह का पुत्र गंभीर रूप से घायल सवालों के घेरे में आवास योजना
जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l मुख्यमंत्री आवास योजना चार साल में हुआ धाराशाही, पिता और दो माह का पुत्र गंभीर रूप से घायल सवालों के घेरे में आवास योजना
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का मामला
जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शनिवार की सुबह लगभग चार बजे मुख्यमंत्री आवास योजना चार साल में धाराशाही हो गया। आवास गिरने से पिता और दो माह का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने आनन फानन में बच्चों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं वहीं पिता को जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है स्थानीय लोगों में आवाज को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव पर जितने लोग उतनी चर्चाएं हो रही हैं।
बता दे कि गिरधरपुर गांव निवासी शोभा सोनकर 50 वर्ष पत्नी नन्द लाल सोनकर कहां की हर रोज की तरह खाना खाकर प्रदुम्न 24वर्ष पत्नी नन्द लाल सोनकर अपने परिवार के साथ रात में से रहे थे। कि शनिवार की सुबह लगभग 4:00 बजे मुख्यमंत्री आवास गिरने लगा जिसमें प्रदुम्न सोनकर 24 वर्ष और उनका दो माह का पुत्र आयुष दब गए गिरने की आवाज सुनकर बगल में सो रहे परिजनों ने तुरंत उन लोगों को बाहर निकाला और प्रदुम को जिला चिकित्सालय और दो माह के बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सुबह जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर अपने में चर्चा कर रहे हैं की 4 साल पहले बना मुख्यमंत्री आवास योजना कैसे इतने जल्दी धाराशाही हो गया जिसको लेकर जितने लोग उतनी बातें हो रही हैं। पीड़ित महिला शोभा सोनकर के बताया कि 4 साल पहले मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त दो बार में मिली लेकिन मजदूरी तीन बार में सिर्फ आठ हजार पांच सौ मिले। जिसको लेकर मौजूद स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान और सचिन के ऊपर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। और उन्होंने बताया कि मकान गिरने से रखे हुए सारे अनाज भूसा सब नष्ट हो गए अब जीविका चलाना बहुत ही मुश्किल होगा। और कहां की प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मौके पर पहुंचकर सचिव को फोन करके कहा कि आप मौके पर जाकर जांच पड़ताल करके रिपोर्ट लगाए प्रमुख ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि आपकी सहायता की जाएगी।