
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l ग्राम करियांव, मीरगंज : खड़ंजे पर नाले का पानी जमा, ग्रामीण परेशान – प्रशासन बेखबर
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l ग्राम करियांव, मीरगंज : खड़ंजे पर नाले का पानी जमा, ग्रामीण परेशान – प्रशासन बेखबर
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्राम करियांव के गढ़ही मोहल्ला में नाले का पानी खड़ंजे पर जम जाने से ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुज जायसवाल एवं भूइधर मोदनवाल ,मो असलम, मेहरून निशा के घर के पीछे खड़ंजे पर नाले का पानी लगातार भर रहा है l जिससे प्रदूषण और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बगल में बनी नाली लंबे समय से जाम पड़ी है l लेकिन सफाईकर्मी कभी भी उसकी सफाई करने नहीं आते। शिकायतें बार-बार ग्रामप्रधान से करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि खड़ंजे पर पानी जमा होने का एक प्रमुख कारण खड़ंजे पे आ रहे कई घरों के टंकी का पानी जो अनियमित रूप से प्रतिदिन बहता रहता है जिसका अतिरिक्त पानी खड़ंजे पर बहता रहता है। यदि इस पानी की निकासी नाली में कराई जाए और नाली की नियमित सफाई हो तो समस्या का समाधान संभव है।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो ग्रामसभा और न ही कोई अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे रहा है। इस कारण क्षेत्रीय जनता आक्रोशित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल नाली की सफाई कराकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि खड़ंजे पर पानी जमा न हो।