Take a fresh look at your lifestyle.

खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। उधोगपति आशीष सिंह व आईपीएस आयुष ने माँ शीतला का किया दर्शन

0 110

 

 

 

 

खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। उधोगपति आशीष सिंह व आईपीएस आयुष ने माँ शीतला का किया दर्शन

महंत विनय त्रिपाठी ने हवन और कन्या पूजन कराया संपादित

पुलिस और अफसरों ने बुके देकर किया स्वागत

खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।दिल्ली के चर्चित उधोगपति आशीष सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने देर शाम माँ शीतला चौकियां धाम में दर्शन पूजन किये । उन्होंने हवन के साथ कन्या पूजन भी किए । धाम के महंत विनय त्रिपाठी ने दोनों लोगों का स्वागत किया । खेतासराय के खुदौली में प्रसिद्ध रामलीला में प्रख्यात ज्योतिषचार्य डॉ अवनीश सिंह विक्रम बघेल के मंचन भी देखा ।

उधोगपति आशीष सिंह व आईपीएस आयुष श्रीवास्तव अपने माता पिता के साथ यहाँ देर शाम पहुँचे ।
माता शीतला चौकियां का दर्शन करने के पश्चात महंत विनय त्रिपाठी ने नव कन्याओं का पूजन कराया । उन्होंने नव कन्या का पैर छू कर आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण के साथ दान भी किया ।
उद्योगपति आशीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ दुर्गा की कृपा से ही जीवन में सफलता मिलती है, उन्हीं की कृपा से ही हम सबका कल्याण होता है ।
माँ दुर्गा की तरह हमें बुरायी और अन्याय के खिलाफ़ खड़ा होना चाहिए ।

आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने कहा माँ दुर्गा की शक्ति से ही हम सबको बल मिलता है,
माँ की कृपा से ही हम सबका कल्याण होता है।
इस से पहले पुलिस और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विवेक सिंह, प्रकाश सिंह भानु, मनीष सिंह, सौरभ सिंह सोनू, राजकुमार जायसवाल, रामआसरे पटेल, सुंदरम सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow