Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर(उत्तरशक्ति ) I जनपद में गहना कोठी परिवार के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन

0 114

 

 

जौनपुर(उत्तरशक्ति ) I जनपद में गहना कोठी परिवार के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन

जौनपुर(उत्तरशक्ति ) जनपद में गहना कोठी परिवार के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू की माँ विमला सेठ व राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कलेक्ट्री तिराहा के सामने दीवानी कचहरी रोड पर खुले ज्वेलरी शोरूम उदघाट्न के शुभ अवसर पूरा गहना कोठी मौजूद रहा। इस अवसर पर विमला सेठ ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि कि हमने अपने तीसरे शोरूम का शुभारंभ आप सभी के भरोसे और विश्वास के कारण कर पाये है। हमारा पहला शोरूम कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने व दूसरा नखास में सद्भावना पुल रोड पर स्थित है। ग्राहकों व शुभचिंतकों के प्यार और स्नेह ने हमे यहां शोरूम खोलने पर विवश किया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शोरूम के कलेक्शन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गहना कोठी पर लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन की भरमार है, यहां गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। मैं उम्मीद करता ही गहना कोठी परिवार आगे भी अपनी विश्वनीयता को बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि गहना कोठी फर्म ने वर्षों से अपने पारदर्शिता व शुद्धता के कारण लोगों के बीच जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बन गया है। विवेक सेठ मोनू ने कहा कि कहा कि इस बार हमने युवा और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन लांच किया है। जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। इसके साथ ही हम उद्घाटन के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर भी लेकर आये हैं। उन्होने कहा कि गहना कोठी 79 वर्षों से अपनी सेवा और ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरा है। फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारे तीनों फर्म पर ग्राहकों को सोने की शुद्घता परखने के लिये टेस्टिंग मशीन की सुविधा दी जा रही है जिससे ग्राहक अपने पुराने सोने की शुद्घता जानने के साथ ही हमारे यहाँ से खरीदारी के समय ही आभूषण की शुद्घता परख सकतें है, और हमे विश्वास है कि हमारी यह पहल गहना कोठी परिवार और ग्राहकों के बीच के रिश्तें को और भी मजबूत करेंगी। इस अवसर पर अर्चना सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, हर्षित सेठ, हार्दिक सेठ, आयुष सेठ, अंशु सेठ, हेमन्त सेठ सहित पूरा गहना कोठी परिवार मौजूद रहा।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow