
शहर जौनपुर में पानी की निशानी लिखेगी मौत की कहानी
शहर जौनपुर में पानी की निशानी लिखेगी मौत की कहानी
सिद्दीकपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पूरा मामला सिद्दीकपुर के कांशीराम आवशीय कॉलोनी का है। जहाँ करीब 62 ब्लॉक जिसमें तकरीबन 744 कमरे बने हुए हैं। एक ब्लॉक में 12 कमरे होते है ,
इतना ही नहीं बिजली का मीटर महज ज़मीन से करीब 5 इंच ऊपर लगा हुआ है । जिसके नीचे पानी से सराबोर नाली का गंदा पानी प्रवेश करते ही बिजली की चपेट में आने से मौत हो सकती है ।
आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन
आगे का बना हुआ नाला किसी दूसरे विभाग के माध्यम से बना हुआ है ।जिसमें कॉलोनी वालो का नाला जोड़ने नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण इतनी विकराल समस्या खड़ी हुई है।
नाले के ठेकेदारों का कहना है कि जाइये नगर पालिका से परमिशन लेकर आइये तब जोड़ने देंगे।
वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान का कहना है कि ये क्षेत्र मेरे अंतर्गत नहीं आता है, इसकी ज़िम्मेदारी नगर पालिका परिषद की है। कॉलोनी में या अपने कमरे में आने जाने के लिये तत्कालिक समाधान के लिए ईंट रखकर काम चलाते हैं कॉलोनी के आवासीय ।
आखिर नगर पालिका और बिजली विभाग कब जागरूक होगा कहीं ये प्राची, समीर और शिवा की तरह किसी अनहोनी के इंतज़ार में तो नहीं