
आजमगढ़ जौनपुर की सीमा पर नदी में तीन बच्चों की कपड़े में लिपटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
आजमगढ़ जौनपुर की सीमा पर नदी में तीन बच्चों की कपड़े में लिपटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी
आजमगढ़ (उत्तरशक्ति)। दीदारगंज थाना के अंतर्गत भादो और जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना के सोगर मार्ग पर बेसो नदी में बेड शीट में पटिया और बालू के साथ लपेटे हुए तीन बच्चों का शव रविवार की शाम को मिलने से सनसनी मच गई। 8 साल का लड़का, 6 साल की लड़की, दो साल का लड़का थे। तीनों पूरा नग्न थे और हाथ पैर बंधा था। काले धागे से हाथ पैर बंधे थे। नदी में मछली मार रहे लोगों ने इसकी सूचना दी। मौके पर दीदारगंज एसओ, चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज, खेतासराय एसओ पहुंच गए। बेसो नदी के बीच धारा में बह रहे शवों को बाहर लाया गया। करीब एक घंटे तक सीमा विवाद चला। लेखपालों को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद खेतासराय पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। खेतासराय पुलिस की जांच प्रारंभिक तौर पर सरायमीर थाना के कौराहगनी निवासी रमेश बनवासी के तीन बच्चों के होने की जांच कर रही है। पुलिस सरायमीर पहुंच कर पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि रमेश बनवासी के बीमार 5 बच्चों में तीन की मौत हो गई। अन्य दो भी बीमार हैं। हालांकि पुलिस पुष्टि के लिए हाथ पैर मार रही थी।