शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। सड़क हादसे में अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। तेज़ रफ़्तार वाहनों के कारण फिर एक जान काल के गाल में समा गई।

बताया जाता है की ग्राम तिसौली थाना खुटहन निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा शनिवार की सुबह अपने दो पहिया वाहन से कहीं किसी काम से जा रहे थे की नगर के चिरैया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने धक्का मार दिया जिससे बृजेश कुमार वाहन सहित दूर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।
आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया मृत घोषित कर दिया।वहीं मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लिया।जबकि मौका देखकर ट्रेलर चालक फरार हो गया।
दूसरी तरफ मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।