
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निरीक्षण से फटाफट गिरे दुकानों के शटर
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निरीक्षण से फटाफट गिरे दुकानों के शटर
दूध एवं खाद्य सामग्री का लिया नमूना
विशाल सोनी
नगर के तमाम खाद्य पदार्थ के दुकानदारों में उस समय हड़कम्प मच गया।जब उन्हें पता चला की खाद्य पदार्थों के चेकिंग चल रही है।
शनिवार की दोपहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी ने नगर के कई खाद्य पदार्थो एवं दूध भण्डार की दुकानों पर पहुंच कर दूध एवं खाने की वस्तुओं का सेम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया।
अपराजिता तिवारी सबसे पहले नगर के जेसीज चौराहा स्थित कृष्णा दूध भण्डार पर पहुंची जहां साफ सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर 14 दिन के अंदर साफ सफाई और स्वच्छता रखने का नोटिस जारी किया।वही बगल में स्थित गिरिराज दूध भण्डार पर दूध का सेम्पल लिया गया।इसके बाद मेन रोड स्थित विकास एजेंसी पर पहुंची जहां फराली चूड़ा का छह पैकेट को सील करते हुवे जांच हेतू लैब भेज दिया गया।
वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नगर में आने की सूचना भर से कई खाद्य पदार्थ और दूध भण्डार के दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए और एक दूसरे से कार्यवाई की जानकारी के खुसुर फुसुर करते हुए दिखाई दिए।
इस सम्बंध में पूछने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी ने बताया की प्रशासन के निर्देश पर त्योहारों को देखते मिलावट और नियमों के अनदेखी करने वाले दुकानदारों के यहां निरीक्षण किया गया।कुछ दुकानों से दूध और खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजा जाएगा।अगर कोई कमियां मिलती है तो आगे कड़ी कार्यवाई की जाएगी।