
आजमगढ़: प्रेमी संग रंगरलिया मना रही बेटी को देख आक्रोशित पिता ने दोनो को मारी गोली, बेटी की मौत, प्रेमी गंभीर,
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
आजमगढ़: प्रेमी संग रंगरलिया मना रही बेटी को देख आक्रोशित पिता ने दोनो को मारी गोली, बेटी की मौत, प्रेमी गंभीर,
आजमगढ़ (उत्तरशक्ति)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब काउंटर के पास एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। गोली मारकर वह निकल गया। जबकि वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना में किशोरी की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन उसे वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए हुए हैं। जानकारी मुताबिक मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह (20) और पकड़ी खुर्द की किशोरी शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लालगंज बाइपास स्थित एक रेस्टोरेंट में गए थे। इसी दौरान किशोरी के पिता भी पहुंच गए। पिता-पुत्री में कुछ देर कहासुनी हुई। अचानक पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। इसके बाद वह वहां से निकल गया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद उन्हें तत्काल संयुक्त 100 सैया अस्पताल लालगंज ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया। लड़की की मौत हो गई, जबकि आदित्य की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस बाबत एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने ही दोनों पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई। इलाज के दौरान वाराणसी में डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आदित्य का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।