
सिकरारा, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। पोखरियापुर में चोर दबोचा, साथियों के फरार होने से क्षेत्र में दहशत
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर
सिकरारा, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। पोखरियापुर में चोर दबोचा, साथियों के फरार होने से क्षेत्र में दहशत
सिकरारा, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। स्थानीय क्षेत्र स्थित थाना सिकरारा के अंतर्गत ग्राम सभा पोखरियापुर में दिनांक 25 सितंबर को शाम 8 बजे एक घर के छत से किसी व्यक्ति को कूदते हुए किसी की निगाह पड़ी तो शोर मचाने पर लोग खोजबीन करने लगे। इसके कुछ देर बाद 500 मीटर दूर एक संदिग्ध युवक मिला। पूछताछ करने पर अलग-अलग पता बताने लगा। जिससे ग्रामीणो का संदेह गहरा हो गया और शोर मचाने पर सिकंदरा,जाम,भरथीपुर के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गये। ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस बुला कर चोर को सौंप दिया गया।इसी गांव में ठीक एक दिन पहले एक घर का दरवाजा काटकर खोला गया था। किंतु लोगों के भनक लग जाने से पड़ोसी इकट्ठा हो गए और जान माल का नुक़सान नहीं हो पाया।चोर भाग गये थे।चोरों का आतंक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और दहशत में ग्रामीण रात में जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चोर अकेले नहीं है, इसके साथी भागने में सफल रहे।एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )